कच्चे मकान में लगी आग में जला गृहस्थी का सामान, विधायक ने किया निरीक्षण, मुआवजे का दिया आश्वासन

सेंधवा। अंचल के चिथरई गांव में सोमवार देर रात एक कच्चे मकान में भीषण आग लग गई। भायराम खरते के मकान में लगी इस आग से लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग में गृहस्थी का पूरा सामन जल कर खाक हो गया। मंगलवार को विधायक और जिला पंचायत सदस्य ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार से चर्चा कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
घटना में मकान के साथ-साथ 25 क्विंटल से अधिक कपास, 20 क्विंटल से अधिक सोयाबीन, तुवर, नकदी, चांदी के जेवर और कपड़े जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवार के सदस्य राधेश्याम खरते ने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे की है। घटना के समय एक भाई घर के अंदर था, जबकि अन्य परिवार के सदस्य बाहर सो रहे थे। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और फायर ब्रिगेड को बुलाया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। विशेष रूप से चिंताजनक यह है कि दो भाई महज तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से मजदूरी करके लौटे थे और उनकी मेहनत की कमाई भी इस आग में जल गई।
मंगलवार को घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे विधायक मोंटू सोलंकी और जिला पंचायत सदस्य राजकला सोलंकी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने पटवारी को निर्देश दिए कि वे तुरंत मौके पर जाकर पंचनामा तैयार करें और मुआवजे के लिए शासन स्तर पर प्रकरण भेजें। आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है और मामले की जांच जारी है।