सेंधवा पुलिस ने गुम हुए मोबाइल जब्त कर लोगों को लौटाए

सेंधवा। थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन एवं सायबर एक्सपर्ट उनि रितेश खत्री के नेतृत्व में थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा सायबर सेल बड़वानी की मदद से शहर थाने के 21 गुम मोबाइल किमती 6,50,000/- रू. के ढूंढकर आवेदकों को किए सुपुर्द।
थाना सेंधवा शहर तथा सायबर सेल बड़वानी द्वारा आवेदकों को मोबाइल सुपुर्द कर आवेदकों के चेहरे पर लाई मुस्कान, आवेदकों द्वारा अपने अपने मोबाईल प्राप्त कर सायबर सेल बड़वानी तथा शहर थाना सेंधवा को दिया धन्यवाद।
थाना सेंधवा शहर पर अलग अलग शिकायकर्ताओं द्वारा गुम मोबाइल की शिकायत प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन मे शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने गुम मोबाइल एवं सायबर संबंधित शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु टीम गठित कर टीम को सतत सायबर एक्सपर्ट उनि रितेश खत्री एवं सायबर सेल बड़वानी से संपर्क करने हेतु निर्देशित किया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया कि शहर थाने की टीम द्वारा प्राप्त गुम मोबाइल के आवेदनों को सायबर सेल बड़वानी भेजकर उन पर साइबर सेल बड़वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शहर थाने की टीम को जानकारी प्रेषित की गई जिसके तहत टीम द्वारा सायबर सेल बड़वानी की मदद से शहर थाने के 21 मोबाइल किमती 6,50,000/- रू. के सर्च कर शहर थाने की टीम द्वारा ढूंढकर कर आवेदकों को थाने पर बुलाकर सुपुर्द किए गए।
आवेदकों द्वारा अपना अपना मोबाइल पाकर खुशी जाहिर की तथा सायबर सेल बड़वानी तथा शहर थाने के समस्त स्टॉफ को धन्यवाद दिया। इसके पूर्व भी दिनांक 16.11.24 को आवेदकों के गुम हुए 10 मोबाइल शहर थाना टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से सर्च करवाकर उन्हें ढूंढकर आवेदकों को लौटाये थे।
शहर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की सायबर संबंधित शिकायत होने पर सायबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत करने तथा मोबाइल गुम होने पर थाने पर आवेदन, बिल तथा आधार कार्ड के साथ थाने पर सूचना देने हेतु बताया गया ।
टीम:- निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, ASI संजय पाटीदार, आर.591 नीरज डांगरे, आर.309 अमर सिंह कन्नौजे तथा उनि रितेश खत्री, प्रआर.180 योगेश पाटिल, आर. माडिया डावर, आर.02 अर्जुन नरगावे, आर. अरुण मुजाल्दा सायबर सेल बड़वानी तथा समस्त थाना सेंधवा शहर पुलिस की भूमिका रही।