विधायक मोंटू सोलंकी ने आंबाउतार में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया

सेंधवा। विधानसभा के ग्राम आंबाउतार में विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने ग्राम कुमार के खेत के पास 15 लाख की राशि से बनने वाले पुलिया निर्माण का भूमि पूजन किया । मुछाल फल्या के लोगों ने बताया कि देश आजाद होने के बाद आज दिनांक तक भी पुलिया निर्माण नहीं हुआ। सरपंच भायला नावडे और धरमसिंग ठाकुर ने बताया कि पुलिया निर्माण नहीं होने से बारिश में नदी आने पर स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। डिलेवरी के लिए महिला को अस्पताल ले जाने के लिए मुश्किल होता है और भी कोई जरूरी काम होने पर नदी में ज्यादा पानी आने पर नदी पार नहीं कर पाते हैं। हमने विधायक मोंटू सोलंकी से मांग करी थी, जो आज विधायक ने पुलिया का भूमिपूजन कर वादा पूरा किया। अब हमें आने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। आंबावतार के ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण होने पर ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक मोंटू सोलंकी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत आंबावतार सरपंच भायला नावडे, गांव पटेल, टेबा, गांव डाहला, भायला सरपंच, गांव पुजारा रिंगला, पूर्व सरपंच रूपचंद, उप सरपंच केरमिया पठान, प्रधान, ब्लाक अध्यक्ष उमराव पटेल, विधायक प्रतिनिधि किशन अलावे एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।