एसआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी

खंडवा । मुश्ताक मंसूरी। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मुंदी थाना क्षेत्र के संत सिंगाजी थर्मल पावर परियोजना में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एसआईएसएफ जवान राजेश चतुर्वेदी (55) ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया।
बैरक में फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार, राजेश चतुर्वेदी दोपहर 3:30 बजे के करीब एसआईएसएफ हॉस्टल बैरक में फंदे से झूल गए, जबकि उन्हें 4:00 बजे ड्यूटी पर जाना था। अचानक हुई इस घटना से सभी हैरान रह गए। पुलिस को सूचना दी गई, जो मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिवार को दी गई सूचना
मृतक जवान उत्तर प्रदेश के इटावा के निवासी थे, लेकिन उनका परिवार ग्वालियर में रहता है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो जल्द खंडवा पहुंचेंगे।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि संत सिंगाजी थर्मल पावर परियोजना में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था। फिलहाल, जवान के साथियों और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही हैं।