मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा। किसानों एवं व्यापरियों को सायबर अपराध से बचाव संबंधी जानकारी दी

सेंधवा। सायबर सुरक्षा के तहत थाना शहर पुलिस के द्वारा शनिवार को किला परिसर में कपास बेचने आए किसान एवं व्यापरियों को सायबर अपराध से बचाव हेतु सावधानियां बरतने की जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि फोन कॉल के जरिये अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के फोन कॉल एवं लॉटरी, इनाम, लकी ड्रॉ जैसे फोन कॉल से सावधान रहे। अपने बैंक खाते से संबंधी जानकारी जैसे खाता नम्बर, एटीएम पिन, ओटीपी नंबर शेयर नहीं करे। पुलिस द्वारा डिजिटल अरेस्टिंग जैसे फर्जी कॉल से नहीं डरने की समझाइश दी गई। साथ ही किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर फोन लगा कर जानकारियां देने के संबंध में जानकारियां दी गई।