धारमुख्य खबरे

जिले सीबीएसई की परीक्षा 15 से 17 केंद्रों पर होगी इम्तिहान 10 वी व 12 वी के चार हजार से अधिक बच्चे देंगे एक्जाम।

सीसीटीवी कैमरे से कमरे किए लैस सीबीएसई फाइनल एक्जाम तीन चरण की जांच के बाद मिलेगा परीक्षा कक्ष में प्रवेश लड़की और लड़के की होगी अलग जांच।

आशीष यादव धार

सीबीएसई की तरफ से होने वाली कक्षा 10 वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 15 फरवरी से शुरू होना है। जिसके लिए जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए वही जिसमे 10 वी के 2796 बच्चे तो 12 वी 1336 विद्यार्थी भाग लेंगे। वही केंद्रीय स्कूल के बच्चे इसबार गौतम स्कूल में परीक्षा देगे जिसमे 10 वी के 70 तो 12 वी के 44 बच्चे तो प्राइवेट 29 बच्चे परीक्षा देगे। वही दूसरे स्कूलों से केंद्रीय विद्यालय में 10 वी के 229 बच्चे तो 12 वी के 107 साथ बच्चे है जिसमें 40 प्राइवेट बच्चे भी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे है। परीक्षा देने जाने वाले बच्चों को तीन चरण की जांच के बाद परीक्षा के कमरे में प्रवेश मिलेगा। कमरों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले छात्रों को स्कूलों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

परीक्षा के पहले होगी फोटोग्राफी:
परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले और परीक्षा शुरू होने के बाद फोटोग्राफी भी कराई जाएगी, ताकि हर प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग रहे। परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। इस नियम के तहत, जिन विद्यार्थियों की स्कूल में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, बोर्ड ने कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 प्रतिशत तक की छूट देने का भी प्रावधान रखा है, जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेना या अन्य गंभीर कारणों के तहत। इन परिस्थितियों में, संबंधित दस्तावेज दिखाने पर छात्रों को छूट मिल सकेगी।

यह तीन चरण शामिल जांच के:

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन अनुसार, परीक्षार्थियों की चेकिंग तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में व्यक्तिगत जानकारी और एडमिट कार्ड की जांच की जाएगी। दूसरे चरण में परीक्षार्थियों को बारीकी से स्कैन किया जाएगा, ताकि कोई नकल या अन्य गैरकानूनी वस्तु परीक्षा कक्ष में न ले जाई जा सके। तीसरे चरण में परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले अंतिम जांच की जाएगी, और फिर ही उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

सुरक्षा के लिए उठाए यह कदम:
सुरक्षा की दृष्टि से, सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है, जिनकी निगरानी केंद्र में नियुक्त अधिकारी प्रिया दुबे ने बताया कि यह कदम पेपर लीक की संभावना को खत्म करने के लिए उठाया है, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता लाने की लिए किया गया । इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा बल भी मौजूद रहेंगे। इस बार सीबीएसई के अनुसार ही परीक्षा होगी।



तनाव मुक्त होकर पढ़े बच्चे:

वैसे तो पूरे साल पढ़ाई करना जरूरी है। परीक्षा के पहले विद्यार्थियों को नियमित रूप से सिलेबस का रिवीजन करना चाहिए और पुराने पेपर हल करने चाहिए। सही खानपान पर ध्यान देना चाहिए। पढ़ाई के साथ थोड़ी देर का ब्रेक भी जरूरी है। इससे परीक्षा का तनाव कम करने में मदद मिलती है। जीवन में एक डेली रूटीन बनाएं, जिससे पढ़ाई में गति आए और जो कुछ भी याद करें, उस पर विश्वास रखें।
नीरज अस्थाना प्रचार्य केंद्रीय विद्यालय धार

पहला पेपर अंग्रेजी का:
परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। कक्षा 10 वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा और परीक्षाएं 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों के पेपर के साथ समाप्त होंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन एक ही शिफ्ट में होगा। सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य करें।
अभिषेक शर्मा, जिला कॉर्डिनेटर, सीबीएसई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!