टैंकर में घुसी ट्रैवलर, 4 की मौत, 17 घायल, सेंधवा निवासी की भी मौत

इंदौर। एबी रोड पर महू के पास मानपुर में दर्दनाक हादसे में 4 की मौत हो गई। वहीं 15 के करीब घायल है। असंतुलित ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर टैंकर में जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 17 घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। ट्रैवलर में सवार सभी यात्री महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे। सभी महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव के रहने वाले हैं।
मानपुर थाने पुलिस के मुताबिक हादसे में बाइक सवार हिमांशु और शुभम की भी मौत हुई है। हिमांशु धरमपुरी और शुभम का निवासी बताया जा रहा है। इनके साथ ही ट्रैवलर सवार दो महिलाओं की जान चली गई है। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भेरुघाट में मंदिर के बाद उतरते समय देर रात करीब 2.30 बजे दुर्घटना हुई। टैंपो ट्रैवलर डीडी 01एक्स 9889 टैंकर क्रमांक एमपी 09 एचजी 8024 में और बाइक पीछे से घुस गई।