खंडवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 2016 की डकैती का फरार ईनामी बदमाश को अजमेर से किया गिरफ्तार ।
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी।पुलिस ने वर्ष 2016 में घासपुरा इलाके में हुए डकैती कांड के फरार आरोपी सद्दाम पिता सईद को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। खंडवा पुलिस की टीम ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
डकैती की घटना
06-07 अगस्त 2016 की रात खंडवा शहर के घासपुरा क्षेत्र में बदमाशों ने बोहरा समाज के प्रतिष्ठित नागरिक गनी भाई बोहरा के घर में घुसकर डकैती की थी। 10-15 बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की और करीब 15 लाख रुपये के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना में परिवार के तीन सदस्यों को चोटें भी आई थीं।
पुलिस जांच और कार्रवाई
डकैती की जांच में स्थानीय अपराधियों की संलिप्तता के संकेत मिले। पुराने रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि बुरहानपुर के कुख्यात अपराधी बाबू वड्डर की गैंग इस वारदात में शामिल थी। पुलिस ने इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया और अब तक कुल 11 लाख रुपये की संपत्ति बरामद कर चुकी है।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी
इस मामले में आरोपी सद्दाम पिता सईद निवासी सलूजा कॉलोनी, खंडवा, लंबे समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। आखिरकार, पुलिस को आरोपी के अजमेर में छिपे होने की सूचना मिली। इसके आधार पर टीम ने उसे अजमेर की अंडर कोर्ट से अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।
अन्य गिरफ्तारी और बरामदगी
इसके अलावा, कोतवाली थाना पुलिस ने मोघट रोड थाना क्षेत्र के 2,000 रुपये के स्थायी इनामी वारंटी अल्ताफ उर्फ चिग्गा पिता मुस्तक कुरैशी को भी अजमेर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक भागवत लोखंडे, प्रधान आरक्षक रफीक और आरक्षक मिर्जा अफराज बेग की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।