खंडवामालवा-निमाड़मुख्य खबरे
तेंदुए की चहल कदमी से किसानों में दहशत। सरपंच ने मुनादी कराकर लोगों को किया सचेत।
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। खंडवा जिले के ग्राम इटवा मॉल में तेंदुए की चहल कदमी से किसानों में दहशत फैल गई है हालांकि ग्राम सरपंच ने लोगों को सतर्क कर रात में खेतों में जाने से मना किया है। बुधवार शाम 4बजे कोहदड़ ओर इटवा के बीच किसान राधेश्याम सीताराम पटेल के खेत में तेंदुआ निकला उस समय वहां पर मौजूद मजदूर ने तेंदुए का एक वीडियो भी बनाया और वीडियो को शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया उसके बाद ग्राम के सरपंच अखिलेश नामदेव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण खेतों की तरफ गए लेकिन तेंदुआ नाले की झाड़ियों से ओझल हो गया सरपंच ने आसपास के ग्रामों के किसानों को सूचित किया कि कोई भी रात में अकेले खेत पर नहीं आए साथ ही गांव में मुनादी करवाकर लोगों को सचेत किया और इस घटना की सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी।