खंडवा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ओंकारेश्वर में किया माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन। श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचाव के लिए बाटे पम्पलेट।
प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के बीच रहा भक्तिमय माहौल ।
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी।नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने ओंकारेश्वर पहुंचकर माँ नर्मदा का विधिवत पूजन-अर्चन किया।
दोनों अधिकारियों ने नर्मदा तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया और माँ नर्मदा से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने घाट पर दीपदान किया और श्रद्धालुओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
भक्तिमय माहौल, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
पूरे ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से चर्चा की।
ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा के पूजन-अर्चन और महाआरती के साथ यह पावन पर्व पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया ।
वहीं जिले में सेफ क्लिक अभियान के तहत आम जनता को सायबर अपराध एवं अपराधियों से बचाव व जागरूक करने के उद्देश्य से जिले की धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर जिले के नवागत कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा स्वयं ब्रह्मपुरी घाट में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं आम जनता को सायबर जागरूकता के पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया। एसडीओपी मूँदी रवींद्र कुमार बोयट, सायबर प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी, थाना प्रभारी मांधाता निरीक्षक अनोखसिंह सिंधिया द्वारा सायबर अपराध के संबंध मे जानकारी देते हुए सेफ क्लिक अभियान के बारे मे बताया गया तथा नर्मदा जयंती के अवसर पर आये श्रद्धालुओं को पम्पलेट बांट कर आम जनता को जागरूक किया गया।