
आशीष यादव धार
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के उपयंत्री महेन्द्र मंडलोई एवं लोकेश गुप्ता के द्वारा बैंक शाखाओं में बिना सक्षम अनुमति एवं स्वीकृति के ठेकेदारों के साथ संगमत होकर प्रशासक कमेटी द्वारा स्वीकृत राशि से अधिक के निर्माण कार्य कराने बैंक के वैध एवं उचित आदेशों की निरंतर अवहेलना करनेए अपने पदीय दायित्व का निर्वहन में गंभीर उपेक्षावान रहनेए बैंक को गंभीर आर्थिक क्षति पहुंचाने के कारण बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में महेन्द्र मंडलोई का बैंक शाखा खेतिया एवं लोकेश गुप्ता का बैंक शाखा सनावद मुख्यालय नियत किया है।
प्रबंध संचालक के द्वारा अवगत कराया गया कि बैंक उपयंत्री द्वय महेन्द्र मंडलोई एवं लोकेश गुप्ता के द्वारा उनको आवंटित कार्यों को समयावधि में पूर्ण नहीं करने तथा आयुक्त सहकारिता भोपाल के निर्देशानुसार बैंक शाखाओं एवं संबद्ध बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में महिलाओं हेतु प्रसाधन कक्षो के निर्माण हेतु प्राकलन एवं नस्तीया अनेको बार मौखिक एवं लेखिक निर्देश दिये जाने के बावजूद भी जानबुझकर प्रस्तुत नहीं की जा रही थी। बैंक उपयंत्रीयों के द्वारा अनेको बार निर्देश देने के बावजूद बैंक शाखा भवनों के रखरखाव हेतु भी कोई कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत नहीं की जा रही थी एवं उनके द्वारा संपादित कार्यो के संबंध में अनेको बार लिखित एवं मौखिक निर्देश दिये जाने के बावजूद दैनंदिनी प्रस्तुत नही की जा रही थी ताकि उनके कार्यों की समीक्षा नहीं की जा सके।