सेंधवा। बालक उमावि में उत्साह से मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव
सेंधवा। शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के शिक्षक रमेश आर्य, अंतिम बाला शर्मा, दिनेश गुप्ता, सुवालाल आर्य, सुनील वाड़िले ने सरस्वती पूजन कर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संस्था की अंतिम बाला शर्मा ने छात्रों को बताया कि हमारे ग्रंथों में बसंत पंचमी का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती का प्रादुभा्व हुआ था। इसलिए यह दिन मां सरस्वती को समर्पित है। बुद्धि की प्राप्ति के लिए, ज्ञान की प्राप्ति के लिए, संगीत के क्षेत्र में, कला के क्षेत्र में ,उन्नति के लिए लोग मां सरस्वती का विशेष पूजन बसंत पंचमी के दिन करते हैं। भगवान ब्रह्मा ने अपने कमंडल से जल छीटा, जिससे देवी सरस्वती प्रकट हुई। देवी सरस्वती ने वीणा बजाकर पूरे संसार में मधुर आवाज फैलाई। और सृष्टि में जीवन का संचार हुआ। तभी से देवी सरस्वती को ज्ञान, संगीत और कला की देवी माना जाता है। सरस्वती पूजन में समस्त स्टाफ एवं संस्था के छात्र उपस्थित थे।