![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250203-WA0036-720x470.jpg)
इंदौर। सेवा और समर्पण की भावना के साथ जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पागनिस पागा स्कूल किया गया। इस शिविर में सुपर स्पेशलिटी विशेषज्ञों द्वारा आमजन को परामर्श और सभी आवश्यक चिकित्सीय जांच की सुविधा एवं निःशुल्क चश्मे वितरण किए गए।
शिविर में हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता ने शिविर का लाभ लिया। अरविंदो से आई उत्कृष्ट बस में मशीनों द्वारा आंखों के ऑपरेशन,ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी की जांच की मशीन जो जांच 40000/- की होती वो कल निःशुल्क की गई महिलाओं के लिये स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने परामर्श दिया, दांतो की जांच हाथों हाथ तुरंत दांत सफाई आदि की गई,
साथ ही, युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर जीवन बचाने की इस मुहिम को आगे बढ़ाया गया। इसके अलावा, स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर सनातनि विधायक गोलु जी शुक्ला, राघवेंद्र गौतम जी, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा जी, डॉ. रुपाली पेंढारकर, दीपन्द्र सिंह सोलंकी,कमल वर्मा जी, श्रेष्ठा जोशी जी, विनोद खण्डेलवाल,शिव वर्मा जी, बंटी वर्मा जी, अरुण पेंढारकर जी, संजय कौशिक जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।