सेंधवा। एसपी ने सेफ क्लिक अभियान का किया शुभारंभ
साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस का ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान
सेंधवा। साइबर अपराधों की रोकथाम व आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 से प्रारम्भ कर 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। उक्त निर्देश के अनुक्रम पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देश में जागरूकता अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण उपनिरीक्षक पूजा मोरे द्वारा आज पंचायत भवन ग्राम पीपलधार में ग्राहक जागरुकता सम्मेलन के दौरान साइबर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया एवं अभियान हेतु बनाए गए विशेष पैमफ्लेट का वितरण किया गया
उक्त अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम सामुदायिक स्तर पर स्कूल एवं कॉलेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से नगर/ग्राम रक्षा समितियों व सामुदायिक सहभागिता से व्यापक स्तर पर जिला व थाना स्तर तक सामुदायिक पुलिसिंग के सहयोग से आयोजित किए जा रहे है। साथ ही इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग तथा सायबर संबंधी अपराधों से सुरक्षा हेतु स्कुल, कॉलेजों एवं जन सामान्य के साथ जनसंवाद तथा नगर रक्षा समिति, एनजीओ, बैंक, खेल विभाग, जनपद पंचायत, व्यापारी संगठन तथा स्कुल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता के माध्यम से जागरूकता कार्यकम किये जायेंगे। इस दौरान पोस्टर, पेम्पलेट वितरण, वीडियो क्लिपिंग, सायबर मेला के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।