महंगे दामों में बेचा जा रहा था खाद, किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग ने की कार्रवाई, बनाया पंचनामा। स्टॉक भी क्षमता से अधिक पाया।
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। मुनाफाखोर का गोरख धंधा फिर पैर पसार रहा है जिसका सबसे अधिक शिकार जिले के किसान हो रहे हैं पूर्व में भी खालवा थाना क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आया था जहां प्रशासन ने संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की थी उसके बाद जिले के बोरगांव बुजुर्ग में यूरिया खाद्य अधिक मूल्य बेचने की शिकायत किसानों ने कृषि अधिकारी से की। जिसके बाद कृषि विभाग की टीम गुरुवार शाम बोरगांव पहुंची यहां रेवा कृषि सेवा केंद्र पर दबिश दी तो किसानों की शिकायत सत्य पाई गई जिसके बाद टीम ने गोदाम में रखा खाद देखा जिसमें स्टॉक से अधिक मात्रा में भंडारण पाया गया जिसके किसानों के समक्ष पंचनामा बनाया है आपको बता दे कि जगदीश कनासे निवासी सागफाटा ने रेवा कृषि सेवा केंद्र से एक बोरी यूरिया खाद्य खरीदा था उसे 400 रुपए में दिया था और मुन्ना सोलंकी निवासी मांडवा ने दो बोर्ड खरीदी थी जिसे 900रुपए में दी गई थी किसानों ने इसकी शिकायत कृषि विकास अधिकारी पंधाना को की थी शिकायत पर अधिकारी रेवा कृषि सेवा केंद्र बोरगांव बुजुर्ग पहुंचे ओर किसानों की उपस्थित में पंचनामा बनाया है ।
कृषि विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह दादौरिया ने बताया कि किसानों की शिकायत थी कि यूरिया अधिक दामों में बेचा जा रहा है जांच में शिकायत सत्य पाई गई साथ ही दुकान में अवैध भंडारण भी पाया गया है जिसको लेकर दुकान संचालक के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी ।