विविध

महाराजा भोज स्मृति बसंत उत्सव 3 फरवरी से नगर में निकले गी बाल मनुहार यात्रा उत्तम स्वामी जी महाराज होंगे मुख्य अतिथि

संकल्प भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा स्थापना तक लगातार धर्म जागरण और अनुष्ठान का

आशीष यादव धार

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परंपरागत रूप से उत्साह और उमंग के साथ हिंदू समाज मां वाग्देवी सरस्वती जन्मोत्सव मनाया जाएगा । गतवर्षानुसार इस वर्ष भी भोजन प्रसादी के स्टाल लगा कर आने वाले श्रद्धालुओं को वितरित की जाएगी । बसंत उत्सव को लेकर महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस वर्ष बसंत उत्सव में मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री ईश्वर आनंद जी ब्रह्मचारी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज रहेंगे । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बसंतोत्सव भोजशाला में उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा । मां सरस्वती मंदिर भोजशाला एवं वाग्देवी की मुक्ति एवं उसके गौरव की पुनर्स्थापना हेतु महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति एवं धार की हिंदू जन परिवार लगातार प्रयत्नशील है । मां सरस्वती मंदिर भोजशाला में शीघ्र ही पूर्ण विजय अपनी ही होगी हम सब मिलकर इन प्रयासों को गति दें एवं वाग्देवी की प्रतिमा की स्वागत की तैयारी करें उक्त बात पत्रकार वार्ता में महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति के महामंत्री सुमित चौधरी ने कही भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र जलोदिया एवं संरक्षक हेमंत दोराया उपस्थित थे।

3 फरवरी 2025 –
प्रातः 7:00 बजे मां सरस्वती यज्ञ प्रारंभ भोजशाला परिसर। प्रातः 11:00 मां वाग्देवी शोभायात्रा उदाजी राव चौराहा लालबाग से प्रारंभ दोपहर 12:30 बजे धर्म सभा मोतीबाग चौक भोजशाला परिसर दोपहर 1:30 बजे महाआरती भोजशाला प्रातः से सायं तक
वेदारम्भ संस्कार (सरस्वती कंठाभरण मंदिर, धार) सायं 5:50 बजे – यज्ञ, हवन, पुर्णाहुति एवं आरती (भोजशाला)

4 फरवरी 2025, मंगलवार –
प्रात 8:55 बजे सत्याग्रह (मां सरस्वती मंदिर भोजशाला) दोपहर 2:30 बजे मातृशक्ति सम्मेलन (पूजन आरती एवं हवन-मातृशक्ति द्वारा भोजशाला) मुख्य अतिथि एवं वक्ता भारती दीदी धर्म जागरण प्रांत सह संयोजिका
रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या सुप्रसिद्ध भजन सम्राट द्वारका मंत्री देवास कार्यक्रम स्थल भोजशाला परिसर, धार

5 फरवरी 2025, बुधवार
रात्रि 9:00 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन सूत्रधार कवि संदीप शर्मा धार

6 फरवरी 2025, गुरुवार
प्रातः 10:00 बजे से कन्या पूजन एवं कन्या भोजन अखण्ड संकल्प ज्योति मंदिर, मोतीबाग चोक धार

नगर में निकले गी बाल मनुहार यात्रा –
बाल मनुहार यात्रा निकलेगी 1 फरवरी को
बसंत पंचमी पर अधिक से अधिक संख्या में श्रृद्धालुओं के भाग लेने के लिए धार नगर में 1 फरवरी को बाल मनुहार यात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है। बताया जाता है कि बाल मनुहार यात्रा 1 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे
धारेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी। इसमें शामिल सभी बालक थाली एवं चम्मच लेकर आएंगे एवं पूरे शहर में थाली बजाते हुए श्रृद्धालुओं से बसंत पंचमी के कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह करेंगे। अनेक बच्चे इसमें विशेष वेशभूषा धारण कर शामिल होंगे।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन –
कवि सम्मेलन होगा 5 फरवरी को भोज महोत्सव के अंतर्गत धार के मोतीबाग चौक में बनाए जाने वाले विशाल मंच से कवि सम्मेलन का आयोजन 5 फरवरी को रखा गया है । कवि सम्मेलन के सूत्रधार धार के प्रसिद्ध कवि संदीप शर्मा होंगे। इसके अलावा चौधरी मदन मोहन समर वीर रस भोपाल, गौरव चौहान वीर रस इटावा, सुनिल हास्य व्यंग मुबंई, प्रतिभा सिंह वीर रस भिंड, राजेश लोटपोट हास्य रस झालावड़ राजस्थान व राहुल पांडे वीर रस कानपुर अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे

__________________________________

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!