बडवानी विधायक के वाहन के दस्तावेज नहीं होने पर लगाये 5,000 रूपये का जुर्माना
जिला कार्यक्रम अधिकारी के वाहन पर लगे हुटर एवं नेमप्लेट को हटवाया एवं उस पर लगाया 3.000 रूपये का जुर्माना
बड़वानी । मंगलवार की शाम को जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा बड़वानी शहर के रेवा सर्कल पर चलित मोबाईल कोर्ट लगाया गया। इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कन्नौजे के नेतृत्व में न्यायाधीशों, पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान तहसीलदार, राजपुर एवं नायब तहसीलदार के नवीन पद पर झाबुआ पदभार ग्रहण करने हेतु जा रहे चयनित नायब तहसीलदार तथा विद्युत्त विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं जिला चिकित्सा अधिकारी की गाडियों के दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर उन पर लगाया जुर्माना। साथ ही दो पहिया वाहन में 3-3 सवारी बैठकर जा रहे थे, वाहन चेकिंग के दौरान उनके कागजात नहीं होने से उन पर भी जुर्माना लगाया। चैकिंग के दौरान यह भी पाया गया कि, बड़वानी जिले में चल रही यात्री बस, स्कूल बस में दस्तावेज नहीं पाये गये, जिन पर भी जुर्माना लगाया गया। चेकिंग के दौरान 39 चालान काटे गये और कुल 27,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया जनसंपर्क विभाग से प्राप्त खबर के मुताबिक कार्रवाई के दौरान बडवानी विधायक श्री राजेन्द्र मण्डलोई के वाहन के दस्तावेज नहीं होने पर लगाये 5,000 रूपये का जुर्माना किया गया।
मोबाईल कोर्ट की कार्यवाही से आम जनता को यह ज्ञात हुआ कि, शासकीय विभाग के क्लॉस-1 के पद पर पदस्थ व्यक्ति वाहनों में बैठकर यात्रा करते है, इसी तरह यात्री बस, स्कूल बस जिनमें कि, हजारों संख्या में सवारियों ले जाई जाती है, बस के दस्तावेज रखना अनिवार्य होता है. उसके बावजूद भी वाहनों के मालिक दस्तावेज नहीं रखते है, जिससे दुर्घटना इत्यादि घटित होती है, जिससे पीडित व्यक्ति को वाहन का बीमा नहीं होने से कोई न्याय नहीं मिलता है।
प्रत्येक व्यक्त्ति जो वाहन का मालिक है और उपयोग करता है, उसका दायित्व है कि अपने वाहन से संबंधित सारे दस्तावेज बनाकर रखे, किन्तु अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, जिसका परिणाम बुरा ही होता है। मोबाईल कोर्ट की कार्यवाही से आम जनता को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि, वाहन मालिकों द्वारा दस्तावेज नहीं रखने पर अपराध माना जाता है और उन्हें दण्ड भी दिया जाता है। इस तरह की कार्यवाही होते रहने की आम जनता अपेक्षा करती है।