बड़वाह। नर्मदा तट पर 30 जनवरी से 4 फरवरी तक मां नर्मदा जयंती महोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां शुरू…4 फरवरी को महाआरती के साथ हेलिकाप्टर द्वारा होगी पुष्पवर्षा…
कपिल वर्मा बड़वाह। आगामी 4 फरवरी को मां नर्मदा जयंती महोत्सव को लेकर नावघाट खेड़ी नर्मदा तट पर मनाने को लेकर मां मेकल सेवा संस्था द्वारा आयोजित होने वाले 6 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 30 जनवरी को सुबह सूर्य की पहली किरण के साथ दीप प्रज्वलन कर होगी।जिसको लेकर मां नर्मदा के तट पर तैयारिया जोर शोर से की जा रही हैं। ध्वज पताकाओं व विद्युत रोशनियों से मां नर्मदा के तट को सजाया जा रहा हैं।
6 दिवसीय भव्य आयोजन को लेकर बड़ा मंच बनाया जा रहा हैं। संस्था के आचार्य पंडित गिरजा शंकर अत्रे ने मंगलवार शाम पांच बजे बताया कि 30 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले आयोजन के तहत रोजाना दोपहर तीन बजे से देर रात तक प्रतिदिन आतिशबाजी के साथ 108 दीपों से महाआरती के साथ भजनों व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
2 फरवरी बसंत पंचमी पर विशेष आयोजन के तहत धूमधाम से बसंत उत्सव मनाया जाएगा। मुख्य दिवस 4 फरवरी को सुबह 8 बजे से मां नर्मदा का 501 लीटर दूध से अभिषेक पूजन, यज्ञ होगा। दोपहर 12 बजे मां नर्मदा के जन्म समय पर हजारों भक्तो की उपस्थिति में 108 दीपो से महाआरती होगी।
इसी दौरान श्री 1008 धूनी वाले दादाजी धाम की ओर से हेलीकॉप्टर द्वारा मां नर्मदा व कार्यक्रम स्थल पर पुष्पवर्षा की जाएगी। इसी दौरान भव्य भंडारे का आयोजन होगा। आतिशबाजी के साथ मां नर्मदा की प्रतिदिन आरती की जाएगी। इसके साथ ही आरती पश्चात भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।