विविध
सेंधवा। श्रेष्ठ कार्य करने पर सीएमओ व एसडीओपी हुए सम्मानित
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/41aa68ba-0819-4937-a783-f633d4bbe791-780x470.jpg)
सेंधवा। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमरेसिंह सोलंकी, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक बड़वानी श्री राजन मण्डलोई, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान ने श्रेष्ठ कार्य करने पर सेंधवा नपा सीएमओ मधु चौधरी और सेंधवा एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।