हनुमान चालीसा के पाठ से गूंज उठा भीकनगांव, आज 40 स्कुलों के 5000 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं ने हनुमान चालीसा का पाठ पढकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/img_20250128_1354232831004098911999779-780x470.jpg)
आनंद उत्सव 2025 के तहत् नगरपरिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड…
सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव (दिनेश गीते):- खरगोन जिले के भीकनगांव में 40 स्कूलों के 5000 से अधिक स्कुली छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आनंद उत्सव 2025 के कार्यक्रम में आज स्कुली छात्र-छात्राओं ने स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में जुटकर सामूहिक रूप से एकसाथ हनुमान चालीसा का पाठ किया । पूरा नगर इस पाठ से गूंज उठा । यह कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया । 18 अशासकीय तथा 22 शासकीय स्कूलों के 5000 से अधिक छात्राओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ 2 बार आवर्तन कर पढ़ते हुए पिछले वर्ष खरगोन जिले में बना 4147 विद्यार्थियों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि आज के आनंद उत्सव के कार्यक्रम में लगभग 5000 से 5500 स्कुली बच्चे शामिल हुए हैं और इन बच्चों ने श्री हनुमान चालीसा पाठ का 2 बार आवर्तन कर किया है। मैं मानता हूं कि खरगोन में विगत वर्ष बना रिकार्ड टूट गया है। श्री शुक्ला ने आयोजन समिति को बधाई भी दी।
आपकों बता दें कि खरगोन जिले के 20 स्कूलों के करीब 4000 छात्रों ने 13 दिसंबर 2024 को हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया था। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस उपलब्धि को दर्ज कर प्रमाण पत्र जारी किया था । खरगोन के आदित्य इंटरनेशनल स्कूल परिसर में 20 स्कूलों के लगभग 4147 विद्यार्थियों ने हनुमान चालीसा के तीन आवर्तन किए और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह उपलब्धि दर्ज करवाई थी। कार्यक्रम में विधायक झूमा सोलंकी,नप अध्यक्ष पूनम जायसवाल, उपाध्यक्ष अखिलेश भार्गव, जनपद अध्यक्ष सरदार रावत, उपाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, पुर्व नप अध्यक्ष दीपक ठाकुर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष महेश वर्मा, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रकिशोर गोयल,रमेश गंगराड़े, एडवोकेट अक्षय अग्रवाल,पवन चौबे,अंकित मालीवाल,प्रशांत भालसे,समाज सेवी पप्पू जैन, पारस जैन, भगवान सिंह गिन्नारे, बबलू पंडित, दिनेश मामा शर्मा, प्राचार्य मनोज श्रीवास, तथा भूतेश्वर रामायण मंडल के वेदप्रकाश गंगराड़े,पवन पांडला सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत गंगराड़े ने किया तथा आभार नपा अध्यक्ष पुनम जायसवाल ने माना।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/img_20250128_1338476379529866967677-1024x576.jpg)
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/img_20250128_124722217991750040942580-1024x768.jpg)
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/img_20250128_1354232831004098911999779-1024x576.jpg)