खरगोनधारमुख्य खबरे
सीसीबी में किया ध्वजाराेेेेहण धूमधाम से मनाया पर्व
धार.
गणतंत्र दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लसा के साथ मनाया गया। यहां जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन में भी ध्वजारोहण किया गया। बैंक प्रबन्ध संचालक पीएस धनवाल द्वारा झंडावंदन किया गया। इस दौरान बैंक स्टॉफ मौजूद था। झंडावंदन के बाद राष्ट्र के नाम संदेश का वाचन किया गया। साथ ही सहकारिता नीतियों की जानकारी दी गई। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस मौके पर बैंक के अनिल कानूनगो, राजेन्द्र आर्चाय, श्रीमति संध्या रोकड़े, ललित भावसार,ओम रघुवंशी, सुरेश यादव, विनोद पादीदार, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।