सेंधवा। एंग्लो इंटरनेशनल स्कूल, सेंधवा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सेंधवा। शहर स्थित एंग्लो इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंती बाई यादव और बोहरा समुदाय के सदर जनाब मुर्तज़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। वहीं, श्री राधेश्याम अग्रवाल और मोरेश्वर देसाई, श्रीमती ललिता शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। कार्यक्रम में बोहरा समाज के सदर जनाब मुरतज़ा जी ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों से जीवन में अनुशासन और ईमानदारी के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में श्रीमती शर्मा और मोरेश्वर देसाई ने भी छात्रों को प्रेरणादायक बातें कही। उन्होंने देश की सेवा और अपने कर्तव्यों का पालन करने की महत्ता पर जोर दिया। अतिथियों के विचारों ने छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने ष्एकता में विविधता की झलक दिखाते हुए भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा 10 की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
इसके अलावा, पीटी प्रदर्शन और जोशपूर्ण भाषण भी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। गणतंत्र दिवस का यह समारोह सभी के लिए प्रेरणादायक और यादगार बन गया।