बड़वानी। सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, भड़काऊ मैसेज फैलाने वालो पर होगी कार्रवाई -एसपी
पुलिस अधीक्षक ने ली आसूचना संकलन करने वाले अधिकारियों की मासिक बैठक,आगामी त्यौहार बसंत पंचमी, रविदास जयंती, शब-ए-बारात, शिवाजी जयंती, शिवरात्रि को लेकर विशेष सतर्कता रखने के दिये निर्देश।
बड़वानी। पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री जगदीश डावर ने सोमवार को आसूचना संकलन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की मासिक बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बड़वानी में आयोजित की। इस बैठक में डीएसपी (अजाक) जितेंद्र भास्कर, जिविशा प्रभारी निरीक्षक रेखा वास्के, सहायक उपनिरीक्षक जीवन चांदौरे, और जिले के सभी थानों में कार्यरत आसूचना संकलन से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बसंत पंचमी, रविदास जयंती, शब-ए-बारात, शिवाजी जयंती, और महाशिवरात्रि के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करना था। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया किरू सभी अधिकारी और कर्मचारी त्यौहारों के दौरान सक्रिय रहकर आसूचना संकलन करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप) पर कड़ी निगरानी रखी जाए। किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट का संज्ञान लेकर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर नजर रखें। त्योहारों के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के लिए प्रशासनिक अनुमति लेना अनिवार्य है।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश या पोस्ट प्रसारित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जनसामान्य से भी अपील की गई है कि वे प्रशासन और कानून का पालन करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।