सेंधवा
सेंधवा डॉक्टर एसोसिएशन ने मरीजों को फल वितरण किए
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/8461da6c-1e65-4af9-adb8-be0671fb3617-780x470.jpg)
सेंधवा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सेंधवा डॉक्टर एसोसिएशन सेंधवा के द्वारा शासकीय अस्पताल सेंधवा में भर्ती मरीजों को फल वितरण किए गए। कार्यक्रम में एसोसिएशन के डॉ एमके जैन, डॉ अश्विन जैन, डॉ अजय गुप्ता, डॉ नंदकिशोर राठौड़, डॉ पूजा राठौड़, डॉ ममता अग्रवाल, डॉ अंशुल सोनी, डॉ गोपाल राठौड़, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. ओंकारसिंह कनेल भी मौजूद रहे।