सेंधवा। किला प्राचीर पर विधायक ने नपा में अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, देशभक्ति के नारे भी लगाए
सेंधवा। गणतंत्र दिवस पर शहर में जगह -जगह आयोजन हुए। किला प्राचीर पर विधायक मोंटू सोलंकी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं नपा कार्यालय परिसर में नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव ने ध्वजारोहण किया। किले पर विधायक मोंटू सोलंकी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर एसडीएम आशीष, तहसीलदार मनीष पांडे, नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा और नगर पालिका के सीएमओ मधु चौधरी, नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण विकास आर्य, सुनील अग्रवाल, इकबाल शाह, सुभद्रा परमार उपस्थित रहे। विधायक मोंटू सोलंकी ने किला प्राचीर से आमजन को संबोधित किया। झंडा चौक, कांग्रेस कार्यालय, भाजपा कार्यालय सहित शहर के सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।
कार्यालय में एसडीएम आशीष ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार मनीष पांडे ने और नगर पालिका में अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने, जनपद पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष लता सीताराम पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए। वहीं मंडी शेड में जनपद पंचायत के द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें स्कूली विद्यार्थी सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
नपा ने किला प्राचीर पर की विद्युत सज्जा- नगर पालिका ने समारोह को विशेष बनाने के लिए शहर के प्राचीन किले को तिरंगे के रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हुए। सभी सरकारी भवनों को भी रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरा शहर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया। नपा कार्यालय में नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव व सीएमओ मधु चौधरी द्वारा उल्लेखनीय कार्य के लिए नपाकर्मियों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में युसूफ शेख का भी सम्मान किया गया। नपा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी, सुरेश गर्ग, छोटू चौधरी, विकास आर्य, सुनील अग्रवाल, गणेश राठौड, इकबाल शाह व अन्य उपस्थित रहे।
वाकी गोई में बच्चों ने दी प्रस्तुति-
सेंधवा शासकीय प्राथमिक विद्यालय वाकी गोई में गणतंत्र दिवस एवं आदिवासी क्रांतिकारी रॉबिनहुड टंट्या मामा भील जन्म जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम हुए। खेल स्पर्धा व डांस में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। देश भक्ति गीतों और आदिवासी गीतों पर अपनी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दी। विजेता टीम को शिक्षकगणों मेघराज नलावड़े, केसरी सोलंकी, सुलभा राठौड़, रोहित राठौड़ के द्वारा पैन, कॉपी, बुक, कंपास आदि पुरस्कार में दिए गए।
साथ ही उप-सरपंच नरेन्द्र सोलंकी, दिनेश पटेल, बारका पुजारा के द्वारा आदिवासी क्रांतिकारियों महापुरुषों के चित्र पर पुरस्कार स्वरूप् विजेता टीम को दिए गए। कार्यक्रम में सरपंच रवि डुडवे, रामप्रसाद सापले, मनोज सापले, सुखलाल निंगवाले, रामेश्वर सोलंकी व ग्रामीजन उपस्थित थे।