76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता झलकी, योग और छाता ड्रिल का एक शानदार प्रदर्शन हुआ
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/photo-4-780x470.jpg)
76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
इंदौर। 26 जनवरी 2025 को सिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष पी. बाबूजी,ट्रस्टी जी. रमेश, एस. एम. अय्यर, एस. एम. सी.संयोजिका डॉ.रेवती अरूण, सदस्य मुरुगन, श्रीमती विद्या कीर्तिवासन, कालडी श्रृंगेरी मठ के व्यवस्थापक सुब्रमण्यम,
उप प्राचार्या श्रीमती प्राची गर्ग, मुख्याध्यापिका एस .कलावती उपमुख्याध्यापिका अर्चना हिरवे,पूर्व प्राथमिक विभाग से भावना पाटनकर, अभिभावकगण की गौरवपूर्ण एवं गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण प्राचार्या श्रीमती सूजा एस.मैथ्यू द्वारा हुआ और पूरे जोश के साथ “जन गण मन” का गायन हुआ। प्राचार्या का परिचय छात्र समीर वर्मा द्वारा देने के साथ उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक सुंदर समूह गीत प्रस्तुत किया, जिसमें देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता झलकी, योग और छाता ड्रिल का एक शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाषण सत्र में अनुष्का धनगर ने गणतंत्र दिवस के महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
इसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। प्री-प्राइमरी के नन्हें बच्चों ने अपनी मासूम प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। वरिष्ठ और प्राथमिक छात्रों ने भी अपनी ऊर्जावान और कलात्मक नृत्य प्रस्तुतियों से भारत की विविधता और एकता को दर्शाया।