बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा ली गई

-पर उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान भी किया गया

बड़वानी। जिला मुख्यालय के पीएम श्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में झण्डावंदन कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा कर परेड की सलामी ली गई है। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित इस समारोह कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया ।
गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष सशस्त्र बल जिला पुलिस बल महिला प्लाटून, विशेष सशस्त्र बल जिला पुलिस बल, जिला पुरूष बल पुरूष प्लाटून, जिला होमगार्ड बल, जिला फारेस्ट बल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किये गये । कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, आयुष विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, जिला पंचायत, आजीविका मिशन तथा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकिया भी निकाली गई ।

इन्हे मिला पुरस्कार
समारोह में प्रस्तुत किये गये सशस्त्र बल मार्च पास्ट हेतु प्रथम पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल जिला पुलिस को, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल को प्रदान किया गया । वहीं अशस्त्र बल में जिला होमगार्ड बल को प्रथम पुरस्कार, जिला महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार तथा जिला फारेस्ट दल को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रकार मार्च पास्ट में अशासकीय बल में एनसीसी सीनियर बायस पीएम श्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के दल को प्रथम पुरस्कार, जूनियर रेडक्रास एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी के दल को द्वितीय पुस्कार, तृतीय पुरस्कार स्काउट दल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी को तथा सांत्वना पुरस्कार शासकीय महाविद्यालय बड़वानी, शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी, सृजन बालिका प्लाटून प्रथम एवं द्वितीय, पुलिस बैण्ड प्लाटून, एनसीसी सीनियर दल बायज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी, एनसीसी जूनियर गर्ल्स शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पीएम श्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी को दिया गया।

झांकियों हेतु विभाग हुए पुरस्कृत
विभागो द्वारा निकाली गई झांकियो में प्रथम पुरस्कार जिला शहरी विकास अभिकरण, द्वितीय पुरस्कार जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को एवं तृतीय पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को तथा सांत्वना पुरस्कार पशुचिकित्सा विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, लीड बैंक एवं सहकारिता विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन तथा आयुष विभाग को दिया गया।
ये रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता

इसी प्रकार संास्कृतिक कार्यक्रमों में एकलव्य मॉडल स्कूल बड़वानी को प्रथम पुरस्कार, पीएम श्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी को द्वितीय पुरस्कार तथा हरसुख दिगम्बर जैन कान्वेंट स्कूल बड़वानी को तृतीय पुरस्कार तथा सीएम राईज स्कूल सजवानी, शासकीय सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास, शासकीय कन्या हाईस्कूल बड़वनी, शासकीय बालक छात्रावास बड़वानी तथा शासकीय कन्या छात्रावास बड़वानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमरेसिंह सोलंकी, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक बड़वानी श्री राजन मण्डलोई, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान ने श्रेष्ठ कार्य करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंह चौहान, एसडीओपी सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री जितेन्द्रसिंह भास्कर, सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री केएन प्रजापति, श्री एसएस चौंगड़, अधीक्षक यंत्री श्री दधीचि रेवड़िया, जिला अधिकारी श्री आरसी बरोड़, श्री हरेसिंह मुवेल, श्रीमती अनिता सिंागरे, श्री आरएस गुण्डिया, श्रीमती आरती यादव, श्रीमती शारदा सराफ, खनिज निरीक्षक श्री शांतिालाल निनामा, एलडीएम श्री संदीप अग्रवाल सहित कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के 17 कर्मियों को, 5 तहसीलदारों को, पुलिस विभाग के 29 कर्मियों को, विकासखण्ड स्तरीय 11 कर्मियों को, अशासकीय संस्थाओं के 7 प्रतिनिधियों को, राजस्व विभाग के 19 कर्मियों को, 39 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को, 9 एएनएम को, 12 आशा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया ।

कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
मुख्य समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमरेसिंह सोलंकी, लोक सभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक बड़वानी श्री राजन मण्डलोई, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, जिलाध्यक्ष श्री अजय यादव, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, जिला महामंत्री श्री विक्रम चौहान, मण्डल अध्यक्ष श्री शुभम पाण्डे एवं श्री अजय यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नागरिक, पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।

सराहनीय रहा कार्यक्रम का संचालन
मुख्य समारोह कार्यक्रम का संचालन बीईओ पाटी श्रीमती राजश्री पंवार एवं शिक्षक श्री अनिल जोशी द्वारा किया गया ।
इन स्थानो पर भी हुआ झण्डावंदन
मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्टरेट में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिह पटेल द्वारा झण्डावंदन किया गया । इसी प्रकार विभिन्न शासकीय कार्यालयो में झण्डावंदन जनप्रतिनिधियो संबंधित अधिकारियो द्वारा किया गया।

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो को श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए
नगर में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 7 बजे से ही हो गई थी। विजय स्तम्भ पर जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने 1857 स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियो को एवं शहीदो को श्रृद्धासुमन भी अर्पित किये


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!