तिरला में पुलिस ने सट्टे की अवैध फड़ पर दी दबिश, तीन सटोरिए पकड़ाए
7950 रुपए नकदी बरामद, पांच फरार आरोपियों की तलाश जारी
आशीष यादव धार।
तिरला में पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा संचालन करने वाले तीन लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने सूचना के बाद नकदी और सट्टा पर्चियां बरामद की है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उप पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिलें में अवैध रुप से संचालित जुआ, सट्टा, अवैध शराब परिवहन, अवैध फायर आर्म्स निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम एवं उनके विरुध्द प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई के लिए जिले के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना, चौकी प्रभारियों व साइबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल को उचित कार्रवाई के लिए लगाया।
इसी तारतम्य में बुधवार को साइबर सेल धार व थाना तिरला पुलिस टीम द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक धार रवींद्र वास्कले के कुशल मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए थाना तिरला क्षेत्रांतर्गत पृथक-पृथक ग्राम ज्ञानपुरा व सिंधकुआं में दबिश दी गई। जहां पर नगदी रुपए से हारजीत का अवैध सट्टा अंक पर्ची लिखते ग्राम ज्ञानपुरा से रीतेश मराठा एवं श्याम पांडे एवं ग्राम सिंधकुआं से रामसिंह भूरिया को पकडा गया। पकड़े गए तीनों आरोपियो के कब्जे से कुल 7 हजार 950 रुपए सट्टा उपकरण जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध तिरला पुलिस ने केस दर्ज किया है।
फरार आरोपियों के नाम
-तेरसिहं पिता मुलिया निवासी सांघवीखुर्द
-पप्पु पिता नगजीया निवासी सिंधकुआ
-गौरव पिता नामालुम निवासी कोतवाली धार
-राजा राठौड़ पिता नामालुम निवासी कोतवाली धार
-रमेश डामोर पिता नामालुम निवासी ज्ञानपुरा थाना तिरला
कार्रवाई में थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगनसिंह कटारा, एसआई राजेंद्र सिंगोड, साइबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल, एएसआई रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक मुकेश डावर, देवेन्द्र खाटवे, अमरसिंह, आरक्षक प्रशांत, तरुण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।