ज़ेबरा क्रॉसिंग पर है पैदल यात्री का अधिकार
न खड़े करें इस पर वाहन - नुक्कड़ नाटक में दिया सन्देश
ज़ेबरा क्रॉसिंग पर है पैदल यात्री का अधिकार, न खड़े करें इस पर वाहन – नुक्कड़ नाटक में दिया सन्देश
व्हाईट चर्च चौराहा पर चार्ली चैप्लिन ने हेलमेट पहन किया जागरूक
इंदौर। आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
व्हाईट चर्च चौराहा पर पैदल यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए ज़ेब्रा क्रासिंग पर वाहन खड़े करने वालो को समझाइश दी गयी। यदि रेड लाइट में आप वाहन ज़ेबरा क्रॉसिंग पर खड़ा करते हैं तो कैमरे द्वारा आपका ई- चालान बनाया जाता है साथ ही पैदल यात्रियों को भी सुविधा होती है। इसलिए अपने वाहन को रेड लाइट में स्टॉप लाइन के पीछे ही खड़ा रखें। यातायात निरीक्षक रेखा सिंह एवं यातायात एजुकेशन विंग की उपस्थित में सड़क सुरक्षा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के द्वारा आमजनमानस को यातायात नियमो की जानकारी दी गयी। नाटक कलाकारों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने की सीख दी, साथ ही शराब पीकर वाहन नही चलाने, ओव्हर स्पीडिंग के बुरे परिणाम, रेड लाइट पर वाहन स्टॉप लाइन के पीछे खड़ा रखने, वाहन चलाते मोबाइल फोन पर बात नहीं करने जैसे संदेशों को अभिनय के माध्यम से आम जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी ने जोरदार ताली बजाकर टीम का उत्साह वर्धन किया।
अभियान के अंतर्गत सिर पर हेलमेट पहने चार्ली चैप्लिन ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का महत्व बताया, जो पैदल यात्री बीच चौराहे से असुरक्षित सड़क क्रॉस कर रहे थे उन्हें ज़ेबरा क्रॉसिंग से सड़क क्रॉस करवाई। ट्रैफिक मित्रो द्वारा यातायात संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।