सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायें जाने हेतु टैक्टर-ट्रॉलियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गए और दी समझाइश।
स्कूलों में जाकर देखी बसों के दस्तावेज को साथ गाड़ी फिट है या नही, दो स्कूलों में बनाए चालन।
आशीष यादव धार
जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगो को जानकारी दी जा रही है वही अलग अलग इसको में हर रोज टीम कार्य कर रही है। इसमें सड़क सुरक्षा एवं वाहन परिचालन के लिए 10 स्वर्णिम नियम बताये गये हैं. इस संदेश में गाड़ी धीमी करने, अनियंत्रित जेब्रा क्रॉसिंग पर पहले पैदल यात्रियों को सड़क पार करने देने, सीट बेल्ट बांधने, यातायात के नियमों और चिह्न का पालन करने, गति सीमा का पालन करने समेत अन्य नियमों का पालन की समझाइश दी जा रही है। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, हेलमेट का उपयोग, वाहन सुरक्षित ढंग से न चलाने, दूसरों का ध्यान रखने आदि के बाते बताई जा रही है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार नशे में वाहन चलाना, गति सीमा का उल्लंघन करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने, ओवरलोडिंग जैसे दंडनीय अपराध नहीं की बात भी समझाइश के दौरन आरटीओ के कर्मचारियों ने जनता की है। ह्दयेश यादव ने बताया कि कार्रवाई माननीय परिवहन आयुक्त व कलेक्टर प्रियंक मिश्र के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत की जा रही है।
दो स्कूलों की बसों पर चालनी कार्रवाई:
धार में संचालित होने वाले स्कूलों में बच्चो की सुरक्षा में चूक ना हो इसलिए आज आरटीओ के कर्मचारियों ने स्कूलों का दौरा किया वही बड़े बाबू मधुकर सिसोदिया ने बताया कि धार में गौत्तम इन्टरनेशनल स्कूल, में अग्निशमन यंत्र व कमरे नही होने से चार वहानों में चालनी कार्रवाई करते हुए। दो हजार रुपए की वसूली की गई वही साथ ही देलही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, बसों में कमरे नही होन एक हजार की चालनी कार्रवाई की वही सख्त निर्देश दिए है। वहानों को पूर्ण कर रोड पर चलाने की बात कही है। वही अन्य स्कूलों में जाकर बसो में फिटनेस, बीमा, परमिट, सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन, अग्निशमन यंत्र आदि की जाँच की गई एवं स्कूल संचालक व ड्रायवर क्लीनरों को सड़क सुरक्षा और यातायात के कुछ नियमों के बारे जानकारी दी जाकर समझाईश भी दी गई।
अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा:
परिवहन विभाग के आरटीओ ह्रदयेश यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि वे अपने वाहनों की सभी कमियों को दूर करें और नियमों का पालन करें ताकि सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके। इस अभियान में स्कूल कॉलेजों की बसों के साथ किसानों के टैक्टर टॉली पर भी रिफ्लेक्टर लगा रहे है। साथ ही ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा है बल्कि आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता भी बढ़ाई। प्रशासन के इस प्रयास से धार जिले की सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश गया। वही इसबार यातायात व आरटीओ में कलेक्टर प्रियंका मिश्रा एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में हादसों में कमी लाई गई है।
ग्रमीण क्षेत्र में ज्यादा होते हादसे:
इस बार आरटीओ द्वारा विशेष समझाइश के साथ ग्रामीण क्षेत्र की ओर भी रुख किया गया है। साथ ही किसानों को भी समझा इस दी जा रही है। मंडी में जाकर कर्मचारी मंडी
टैक्टर-ट्रॉलियों पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत हेतु 75 रेडियम अधिक रिफ्लेक्टर लगाये गयें। हर रोज जिले अलग अलग अनुविभागीगो के प्रमुख मार्गों कार्रवाई के साथ समझाइश दी जाएगी।अधिकांश हादसे रात के समय होते इस लिए सभी वाहन चालको को रात्रि में धीरे वाहन चलाने की बात की कह रहे हैं।