आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही सरदारपुर के गाँव कालीकिराय में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त
आशीष यादव धार
जिले में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग लगातार कारवाई कर रहा है वही कलेक्टर जिला धार प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त धार विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा आर.एस. राय सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चल रही कार्यवाही में ग्राम कालीकिराय थाना सरदारपुर में धारू सिंह पिता रविलाल गुंडिया के आधिपत्य के मकान की तलाशी में 16 पेटी गोवा व्हिस्की, 01 पेटी लंदन वोदका व 01 पेटी देशी मदिरा मसाला की कुल 155.52 बल्क लीटर मात्रा जप्त की गई । जप्त मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने से मौके से आरोपी धारू सिंह को गिरफ्तार किया जाकर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 (2000) की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर. एस राय, आबकारी आरक्षक अंकित चौहान, सुरेंद्र मोहरे, राजेंद्र पवार, ईश्वरलाल धिंगान, शकुंतला खराड़ी, पवन ठाकुर* की टीम द्वारा की गई।