बड़वाह। उमरिया चौकी के समीप हुए सड़क हादसे में दोनों अज्ञात मृतकों की हुई शिनाख्त…दोनों का पीएम कर शव परिजनों को सौंपे…
कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर इच्छापुर हाइवे पर नगर से करीब 8 किमी दूर ग्राम उमरिया चौकी के समीप शनिवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से दो अज्ञात बाईक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
जिनकी शिनाख्त पुलिस ने खंडवा निवासी 28 वर्षीय अल्पेश पिता किशन राव अहीरे व 32 वर्षीय देवेंद्र पिता मुकेश परदेशी महू के रूप में की हैं। दोनों मृतकों के शव का सिविल अस्पताल में रविवार को पीएम कर शव परिजनों को सौंपे गए हैं।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि दोनों युवक सीडब्लूसी सेंटर वेयर हाउस में कार्यरत थे। वेयर हाउस माचलपुर व पीथमपुर मे दोनों जगह है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक माचलपुर से पीथमपुर की और जा रहे थे।उसी दौरान यह हादसा हो गया। राठौर ने बताया कि इस संबंध में मर्ग व अपराध दोनों कायम किए गए हैं। व अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।