महाकुंभ मेले में डाकोर-इंदौर खालसाके शिविर में हुई धर्मध्वजा की स्थापना
तीनों अखाड़ों एवं वरिष्ठ संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ ध्वजा पूजन
इंदौर– प्रयागराज । महाकुंभ मेले में डाकोर-इंदौर खालसा में टीला गद्दाचार्य मंगल पीठाधीश्वर माधवाचार्य महाराज, इंदौर के हंस पीठाधीश्वर महंत रामचरणदास महाराज के सानिध्य में तीनों अखाड़ों, अणि दिगम्बर, निर्मोही एवं निर्वाणी अखाड़ों की मौजूदगी में वैदिक मंगलाचरण की मंगल ध्वनि के बीच हनुमान स्वरूप धर्म ध्वजा की स्थापना की गई।
महंत पवनदास महाराज ने बताया कि इस मौके पर मुख्य रूप से निर्मोही के महंत राजेन्द्र दास, दिगम्बर के रामकिशोरदास शास्त्री एवं वैष्णवदास, अग्र मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र देवाचार्य, अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर के दिलीपदास, बाराभाई डांडिया के महंत रामकिशनदास, जगन्नाथपुरी राधे-राधे बाबा, तेरह भाई त्यागी के महंत ब्रजमोहनदास, नंदराम, बारह घाट के रामप्रवेशदास, महंत दयारामदास, महंत हरिओमदास, जगदीश दास, दाहोद, नैमिषारण्य के भोले बाबा, हरिदास, श्यामदास, लालदास, अमितदास, यजत्रदास, भी उपस्थित थे। प्रारंभ में विद्वानों ने गणेश-अंबिका पूजन कर कलश एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हनुमानजी का भी पूजन किया। उपस्थित सभी संतों ने अपने कर कमल स्पर्श कर धर्मध्वजा को जैसे ही स्थापित किया इंदौर के इस शिविर में अन्न क्षेत्र भी प्रारंभ हो गया है।