धारमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

धार नगर पालिका आउटसोर्स कर्मचारियों को एक साल से नहीं मिल रहा काम करने का वेतन

कर्मचारियों ने काम बंद कर किया नगर पालिका के घेरा सीएमओ बोल दुकान बेच कर देंगे पैसा

आशीष यादव धार; धार नगर पालिका में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज नगर पालिका परिसर के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। कर्मचारियों ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें किराना व्यापारी सामान देने से इनकार कर रहे हैं और उनके बच्चों को स्कूलों से निकाला जा रहा है। आज कर्मचारियों ने सीएमओ विकास डावर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। सीएमओ ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि नगर पालिका द्वारा एसपीडए मैदान के समीप बनाई गई दुकानों की नीलामी से प्राप्त राशि से कर्मचारियों का बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा।

23 दुकानों की नीलामी से जागी उम्‍मीद :
नगर पालिका द्वारा एसपीडीए मैदान के समीप बनाई गई 23 दुकानों की नीलामी से मिलने वाली राशि से नगर पालिका को आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद जागी है।एक साल से वेतन न मिलने से जूझ रहे नगर पालिका के आउटसोर्स कर्मचारियों को भी इस नीलामी से राहत मिल सकती है। नगर पालिका प्रशासन की योजना है कि नीलामी से मिलने वाली राशि से इन कर्मचारियों का बकाया वेतन चुकाया जाएगा। इसके साथ ही, नगर के विकास कार्यों को गति देने के लिए भी इस राशि का उपयोग किया जाएगा।

अतिक्रमण हटाने गए युवक ने पिया जगह:
इधर सरदारपुर में कोर्ट के आदेश के तहत नगर पालिका अतिक्रमण हटाने गई तो उल्टे पांव उसे वापस लौटना पड़ा क्योंकि जिस जगह अतिक्रमण हटाने गई थी उसे जगह व्यक्ति ने जहर पी लिया इसके बाद उसे सिविल अस्पताल भर्ती गया कराया गया बता देकि युवक गोविंद 30 साल ने कार्रवाई रोकने के लिए कीटनाशक दवाई पी ली युवक को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया या उसका उपचार किया गया। वही रेवेन्यू इस्पेक्टर का कहना हेकि कोर्ट से तीन स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का आदेश मिले थे उसके बाद आक्रमण के लिए टीम बोल के साथ पहुंची। कुछ अतिक्रमण हटाया तभी एक अतिक्रमण कर्ता का भाई करवाई कर रही टीम के पास पहुँचा ओर जहरीला पदार्थ पजी लिया वही कर्मचारियों ने इसकी विशिष्ट अधिकारी को को दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!