सेंधवा 11 जनवरी को सीएम सेंधवा आएंगे, कपास मंडी ग्राउंड में बन बन रहे पंडाल का अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
सेंधवा। रमन बोरखड़े। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जनवरी को सेंधवा आएंगे। सीएम के
आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों एवं बड़वानी जिला कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारियों ने निवाली रोड स्तिथि हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
बता दे सीएम के कार्यक्रम को लेकर किला परिसर स्थित कपास मंडी ग्राउंड पर होने वाली सीएम की सभा को लेकर मंच के साथ में पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है।
बुधवार को सभा के लिए पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं अधिकारियों ने सभा स्थल के साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थानों का भी निरीक्षण किया।
इधर, भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीएम कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं और सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके हितग्राहियों की भीड़ जुटाने के लिए मंडल स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है।
धनोरा बीजेपी मंडल स्तर की बैठक हुई
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनोरा, शाहपुरा और सेंधवा ग्रामीण मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें सीएम के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
धनोरा मंडल में आयोजित बैठक में जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूर्व मंत्री और वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के अथक प्रयासों के बाद ही मां नर्मदा का पानी सेंधवा विधानसभा क्षेत्र को मिलने वाला है। यह हमारे लिए मध्य प्रदेश सरकार की एक बड़ी सौगात है। इसी के लिए सीएम सेंधवा आ रहे हैं। हमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सीएम और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करना है। कार्यक्रम में मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और हितग्राहियों को लेकर जाना है। इसके लिए मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
इस दौरान बैठक में धनोरा मंडल अध्यक्ष शोभाराम तरोले, मुकेश अग्रवाल मोहन राठौड़, रोहित शर्मा, जगन मेहता, चेनसिंह मेहता, परसराम ब्रह्मणे, राजासिंग सेवरे, प्रकाश, अंकित व्यास, रूपला जुप्ते, विजय कनोजे सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।