बड़वाह। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत बड़वाह कस्बा पंचायत में आयोजित हुआ शिविर, 340 आवेदनों का किया निराकरण…
कपिल वर्मा बड़वाह। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हितग्राहियों की समस्याओं के निराकरण और शासकीय सुविधाओं का लाभ देने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर ग्राम बड़वाह कस्बा पंचायत में शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। शिविर में शासन की चिंहिंत 63 हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत हितलाभ प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ कंचन डोंगरे के मार्गदर्शन में बड़वाह कस्बा पंचायत में शिविर का आयोजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। पंचायत इंस्पेक्टर गोविन्द शर्मा ने बताया कि बड़वाह कस्बा पंचायत मे सम्पन्न हुए शिविर में 340 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौक पर ही उपस्थित अधिकारियों द्वारा 340 ही आवेदनों का निराकरण किया गया। इस दौरान इंजीनियर संजय मिश्रा, सरपंच चेतना राजेश पाटीदार, सचिव बाबूलाल सिटोले, वैभव जोशी, विजय वर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी अनिल जैन, पटवारी शैलेन्द्र मिश्रा सहित सुनील प्रजापत धर्मेंद्र सेन, राजेश गांगले सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व हितग्राही मौजूद थे।