खेतिया। मंडी मजदूर महासंघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत
खेतिया। राजेश नाहर। कृषि उपज मंडी समिति में रविवार हुए में मंडी मजदूर महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र सोनीस और मूत्युजय शर्मा का खेतिया पानसेमल मजदूर संघ द्वारा स्वागत किया गया।
मंडी मजदूर महासंघ की बैठक में क्षेत्र में सीसीआई द्वारा खरेदी केंद्र पर मजदूर वर्ग को पारिश्रमिक हेतु समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा, मानदेय, चतुर्थ श्रेणी से लेकर 62 साल के प्रावधान में मजदूर वर्ग को सम्मानित राशि से लेकर अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। मंडी मजदूर महासंघ की बैठक में विनोद शर्मा, भाईदास जाधव, भट्टू पाटिल, हिरालाल साकडे, सुभाष शर्मा, अनिल चित्ते, भिका साकडे, निलेश सोनीस, अमर सोनीस, गणेश खेरनार, उदल पवार, सुरेश सोनीस, सुनिल पवार, संतोष खैरे, सुनिल कुंवर, राजु पाटील और सतिष पाटील शामिल रहे।