बड़वानी

खेतिया। नागौर सम्मेलन व ध्वजा कार्यक्रम में शामिल होंगे महारास्ट्र के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े

राजेश नाहर, खेतिया। राजस्थान के अतियासन नागौर में दिनाँक 1 व 2 फ़रवरी परिवारिक व धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। जिसमे अनेक नाहर बन्धुओ के साथ महारास्ट्र के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की गरिमामय उपस्थिति की स्वीकृति मिली है। आपके साथ नाहर बंधु महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सायरचन्दजी नाहर व अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भवानी माताजी ट्रस्ट अतियासन नागौर के अध्यक्ष राजेश नाहर पूना, सचिव अजय नाहर चेन्नई, सह सचिव मनीष नाहर उदयपुर व ट्रस्ट संचालक राजेश नाहर खेतिया ने बताया कि नागौर में कुलदेवी माँ भवानी माताजी के मंदिर अतियासन पर 1 व 2 फ़रवरी 25 को भव्य आयोजन होने जा रहे है। 1 फ़रवरी 25 शनिवार सुबह 10 बजे से नाहर बन्धुओ का पारिवारिक सम्मेलन आयोजित है। वहीं शाम भक्ति संगीत आयोजित होगा। 2 फरवरी 25 रविवार माँ भवानी मंदिर पर विधि कारकों द्वारा नाहर बन्धुओ की अगुवाई में भव्य ध्वजा कार्यक्रम होगा।
देश विदेश में रहनेवाले नाहर बन्धु इस अवसर पर वहां बहुत बड़ी संख्या में पहुंचने वाले है,ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुभाष नाहर संभाजी नगर(औरंगाबाद)ने प्रतिनिधि मंडल के साथ महारास्ट्र के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से भेंट कर आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया जिसे राज्यपाल बागड़े ने स्वीकार करते हुए उपस्थित हेतु स्वीकृति दी जिससे कार्यक्रमों को लेकर नाहर बंधुओं में अत्यधिक उत्साह है,सभी दूर से नाहर बन्धुओ के उपस्थित होने की सूचना ट्रस्ट मण्डल को मिल रही है।
माँ भवानी माताजी मंदिर के परिसर में दोनों ही आयोजनों को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जो ट्रस्ट की राजस्थान निवासी नाहर बन्धुओ की समिति की देख रेख में हो रही है। नाहर बंधुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति का अनुमान है जिसके चलते ट्रस्ट मण्डल अतियासननागौर नागौर द्वारा व्यवस्थाओं को परस्पर सहयोग से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!