बड़वानी पुलिस टीम ने राजघाट रोड पर बालिकाओं व मातृशक्ति से किया संवाद
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/19ad3444-f142-4551-b19a-3b7698306b35-780x470.jpg)
बड़वानी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के निर्देशन में, महिला सुरक्षा डीएसपी श्री महेश सुनैया के नेतृत्व में, कोतवाली थाना प्रभारी श्री दिनेश कुशवाह के सहयोग से सृजन अभियान की जानकारी प्रदान की गई।
अभियान के तहत 12 से 20 वर्ष के स्कूल छोड़ चुके बालक-बालिकाओं को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने और विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि अब पुलिस उनकी पुलिस दीदी के रूप में काम करेगी। यदि बच्चों को कोई समस्या हो, तो वे तत्काल पुलिस दीदी से संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम और अन्य जेंडर आधारित हिंसा के प्रति जागरूक किया गया। पीड़ित बालिकाएं शीघ्र पुलिस से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। यह विशेष अभियान समाज के कमजोर वर्ग, झुग्गी-झोपड़ी और पिछड़ी बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए संचालित किया जा रहा है।
सृजन अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर ललिता चौहान द्वारा राजघाट रोड पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया गया। डायल 100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देकर बालिकाओं को सृजन ग्रुप में जोड़ा गया।
इस कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक किरण, कलावती, और काउंसलर अनीता चोयल ने भी सहयोग प्रदान किया।