भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
पिथमपुर में पिफलहाल नहीं जलेगा जहरीला कचरा, यूनियन कार्बाइड के कचरे पर सीएम ने की इमरजेंसी बैठक, कहा- कोर्ट के सामने रखेंगे जनभावना और हालात

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान को लेकर उत्पन्न विवादों और विरोध पर संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में एक अति आवश्यक बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याणकारी और जनहितैषी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पीथमपुर की वर्तमान परिस्थितियों और व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में उच्च न्यायालय को पूरी जानकारी देंगे।