खंडवा। खुशहाली और अमनो अमान के लिए गरीब नवाज के दरबार मे 7 जनवरी छटी पर खण्डवा से पहुंचेगी चादर, 50 वा साल
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/095629a4-457c-4a26-a360-ddc6af0fd4d2-780x470.jpg)
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह) की दरगाह पर सालाना रूप से मनाए जाने वाले उर्स को लेकर जायरीनों में काफी उत्साह है। उर्स में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों जायरीन अजमेर के लिए रवाना हो गए हैं । इस दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खण्डवा के गुलशन नगर स्थित खानकाह ए मौला गरीब नवाज से एक चादर अजमेर के लिए रवाना होगी । इस चादर का यह 50वा वर्ष है। खानकाह के फ़िरोज़ बाबा ने बताया कि हर साल गरीब नवाज के उर्स पर खानकाह पर कई तरह के आयोजन किये जाते हैं । आज शुक्रवार को एक महफ़िल ए शमा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें गरीब नवाज की चाहत रखने वालों ने शामिल होकर, गरीब नवाज की शान में कलाम सुने। महफ़िल ए शमा से पहले लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में शामिल होकर लोगो ने इसे ग्रहण किया जिसके साथ ही देश में अमन चौन और भाईचारा की दुआ की गयी ।
खानकाह के फ़िरोज़ बाबा ने बताया कि ख्वाजा साहब के उर्स के अवसर पर खास तौर पर छठी शरीफ का आयोजन अजमेर में किया जाता है। जिसमे खंडवा से यह चादर पेश की जाती है । यह 50 वा साल है । उनके पिता नूर बाबा ने यह सिलसिला शुरू किया था जो तब से लेकर अब तक जारी है।