विधायक श्याम बर्डे ने किया निर्माणाधीन सड़क कार्य का अवलोकन

खेतिया। राजेश नाहर। विधायक श्याम बर्डे ने किया निर्माणाधीन सड़क कार्य का अवलोकन, क्वालिटी को लेकर हुए नाराज की वरिष्ठ अधिकारियों से फ़ोन पर चर्चा।
पानसेमल क्षेत्र के विधायक श्याम बरडे क्षेत्र में बन रहे सुकल घाट कटिंग एवं रोड निर्माण कार्य का कार्यकर्ताओं सहित अवलोकन किया।
विधानसभा क्षेत्र पानसेमल के ग्राम उमरबेड़ा से केली मे 8 करोड़ की लागत से नवनिर्माणधीन सुक्लघाट रोड का निरीक्षण कर ठेकेदार को विभिन्न निर्देश दिए।
इस रोड की कुल लंबाई 8 किलोमीटर है
इस रोड के निर्माण से बड़वानी से आने जाने वालों के लिए 32 किलोमीटर की दूरी कम होगी ।
वर्षों से सड़क की मांग की जारही थी विधायक बर्डे के प्रयासों से मंजूरी मिली जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की यह मार्ग पानसेमल एवं खेतिया के नागरिकों को बड़वानी पहुंचने में 32 किलोमीटर की दूरी कम होने से क्षेत्रवासी मात्र एक घंटे से सवा घंटे में जिला मुख्यालय बड़वानी पहुंचेंगे। क्षेत्र वासियों एवं ग्रामीण जनों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया वहीं विधायक बर्डे का कहना है कि मैं एक सच्चा जनसेवक बनकर इस क्षेत्र की वर्षों से अटकी हुई अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं हैं जिन पर मैं लगातार माननीय मुख्यमंत्री जी से संपर्क कर पूर्ण करने में लगा हु,जनता जनार्दन के चेहरे पर खुशी आए यही मेरा सदैव प्रयास रहता है।

ग्राम पंचायत घटटया के सुक्ल घाट काटकर बन रहे इस सड़क का कार्य प्रारंभ हुआ है वहा पहुंचे घटटया से कैली बोरी सिलावद होते होते हुए बड़वानी पहुंचने वाले मार्ग के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जहां ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता साथ में पहुंचे और बन रही सड़क निर्माण में तीन-चार जगह पर रुक कर ग्रामीण जनों ने बताया कि निर्माण कार्य में तीन चार स्थानों पर अधिक चढ़ाव उतार एवं ढलान आने से भविष्य में कई प्रकार की कठिनाइयां आ सकती है जिससे चल रहे निर्माण कार्य को अभी ही सुधार कर व्यवस्थित किया जाए। मार्ग में अनेक जगह पाइप युक्त पुलीयाऔ की जगह छोटे-छोटे ब्रिज या सीमेंट के पुल निर्मित किया जाए ताकि लंबे समय बाद किसी प्रकार की समस्याएं नहीं रहे।
सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान गिट्टी की क्वालिटी एवं मिटटी युक्त रेत देखकर विधायक बर्डे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वहीं से वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर बन रही सड़क में आ रही समस्याओं एवं कार्य की प्रगति तथा क्वालिटी पर चर्चा कर निर्देशित किया। इस दौरान विधायक बर्डे के साथ जलगोंन भाजपा मंडल अध्यक्ष चेन सिंह गदरे राम सोनवने, प्रकाश जोशी इंदर सिंह ब्राह्मणे सानिया पटेल ,रमेश तरोले ,बादशाह रावत, दिनेश खेड़कर, शिमला भाई ,मोतिया ब्राह्मणे, कालू सिंह पवार ,कुंवर सिंह पवार उप सरपंच, वसंत पाड़वी और गांव तथा ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
