सेंधवा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

सेंधवा। पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के निधन पर ब्लॉक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस द्वारा डाक बंगला रोड सेंधवा स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धांजिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंधवा विधानसभा के विधायक मोंटू सोलंकी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ग्यारसीलाल रावत, लोकसभा प्रत्याशी पोर लाल खरते, कांग्रेस नेता कय्यूम पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र गाडवे ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन एवं प्रधानमंत्री एवं अन्य पदों पर रहते हुए देश की उन्नति एवं प्रगति के लिए किए गए उनके कार्यों को उपस्थित कांग्रेस जनों को विस्तार से बताया। सभी ने कहा कि मनमोहन सिंह द्वारा एक शिक्षक के रूप में अपने जीवन की शुरुवात की। वे अर्थशास्त्री के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए देश के वित्त मंत्री बने एवं उसके बाद 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। वे एक महान अर्थ शास्त्री थे। जब पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही थी, तब मनमोहन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में लिए गए निर्णयों का ही परिणाम था कि भारत उस मंदी के दौर में भी प्रगतिशील बना रहा।

संबोधन के पश्चात सभी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव ग्यारसीलाल रावत, लोकसभा प्रत्याशी एवं समाजसेवी पोरलाल खरते,वरिष्ट कांग्रेस नेता कय्यूम पटेल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेंधवा के अध्यक्ष राजेंद्र गाड़वे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सेंधवा इकबाल शाह, पार्षद कय्यूम शेख पेंटर, इलमुद्दीन मंसूरी, वली शेख, मंडलम अध्यक्ष सेंधवा शहर प्रशांत सेन, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवकुमारी यादव, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री निजाम खान, सेवादल अध्यक्ष सेंधवा किशन शर्मा, जिला प्रवक्ता रवि अरसे, समाज कल्याण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सिलदार सोलंकी, पूर्व जिला प्रवक्ता साबीर शेख, तरुण नांदेकर, सुरेश तेलंगु, फिरोज खान, सुल्तान भाई, संजय भादले, मुन्ना भाई नल, विजय भाई बाबदड, रफीक खान, भगवान खेड़े, जुलु अप्पा, परसराम सेनानी, अजय पालीवाल, राजा खान, महेन्द्र सैनानी, समीर पटेल, कमल चौहान, जतन किराड़े, कलीम बाबा, कैलाश मालवीय, फिरोज शेख, विजय सैनानी, जहूर खान आदि अन्य कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष एवं प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेंधवा प्रिन्स शर्मा द्वारा किया गया। आभार पूर्व जिला प्रवक्ता साबीर शेख द्वारा माना गया।