सेंधवा; कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं को दी गुड टच, बैड टच की जानकारी, सेंधवा में पुलिस ने चलाया सृजन अभियान

सेंधवा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सामुदायिक सुरक्षा के तहत सृजन अभियान की शुरुआत की गई हैं। सृजन अभियान का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों, झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों एवं बस्तियों में रहने वाले लोगों के कल्याण और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। पुलिस द्वारा सृजन अभियान के तहत विशेषकर 12 से 20 वर्ष तक कि बालिकाओं, युवतियों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाकर उन्हें समझाइश दी जा रही हैं। अभियान के तहत शुक्रवार को सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा ग्राम मडगांव में बालिका छात्रावास में जाकर गुड टच बेड टच सहित साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध और पुलिस हेल्पलाइन नम्बर्स के बारे में जानकारी दी गई।
किसी को ओटीपी न दे
सेंधवा ग्रामीण थाना पर पदस्थ महिला एसआई पूजा मोरे ने बालिकाओं को गुड टच बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी देकर बालिकाओं को सजग रहने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि यदि कोई भी ऐसे टच करता है, बदतमीजी करता है तो तुरंत अपने माता पिता को जानकारी देकर पुलिस को शिकायत करें। साथ ही आज कल मोबाइल पर कई लिंक के द्वारा सायबर अपराधियो द्वारा फ्रॉड किया जा रहा है। इसलिए मोबाइल पर आने वाली लिंक को तुरंत न खोले और डॉट एपीके फ़ाइल से कोई लिंक आती है तो न खोले साथ ही सायबर अपराधियों के झांसे में न आये और कोई ओटीपी न दे।
इन अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं सहित छात्रावास अधीक्षक, स्कूल प्राचार्य, टीचर स्टाफ सहित सेंधवा ग्रामीण थाना से आरक्षक रेशम व अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।