सेंधवा। रेणुका इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में वीर बाल दिवस मनाया, पुरस्कार वितरण किया
सेंधवा। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में शहर की संस्था रेणुका इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, सेंधवा में वीर बाल दिवस एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंधवा शहर के गुरुद्वारा से ज्ञानी मोहनसिंह जी को आमंत्रित किया गया। माँ सरस्वती के पूजन के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानी मोहनसिंह जी ने साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फ़तेहसिंह द्वारा दिए गये सर्वाेच्य बलिदान पर प्रकाश डाला। साथ ही विगत महीनों में महाविद्यालय में हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा कु. जिया राठौड़ ने किया। इस अवसर पर संस्था संचालकगण, प्राचार्य महोदय, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।