श्री संत शिरोमणि श्री नारायणदासजी सेवा चिकित्सा संस्थान के निर्वाचन सम्पन्न, वरिष्ठ अधिवक्ता मित्तल बने अध्यक्ष व तायल बने सचिव
सेंधवा; श्री संत शिरोमणि श्री नारायणदासजी सेवा चिकित्सा संस्थान के निर्वाचन सम्पन्न हुए। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मित्तल बने अध्यक्ष व श्यामसुंदर तायल बने सचिव। सात लोगों की संचालन समिति गठित की गई ।
बारद्वारी रोड स्थित संत श्री नारायणदास हॉस्पिटल की संचालक समिति श्री संत शिरोमणि श्री नारायणदासजी सेवा चिकित्सा संस्थान का पुनः गठन किया गया । जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट अजय मित्तल, सचिव पद पर श्यामसुंदर तायल, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, उपाध्यक्ष राजेश जोशी, सहसचिव गिरवर शर्मा व प्रवक्ता गोर्वधन तायल को बनाया गए । साथ ही सात सदस्यीय संचालक समिति का भी गठन किया गया जिसमें सर्व श्री सुशील चोमूवाला, राजेंद्र शर्मा, कैलाश तायल, अशोक तायल, द्वारकाप्रसाद तायल, बाबूलाल अग्रवाल, कैलाशचंद अग्रवाल को बनाया गया । बैठक के दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि स्वच्छ मन और स्वस्थ शरीर में परमात्मा का वास होता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत और सजग रहना चाहिए। समाज में डॉक्टर्स को सृष्टि के रचियता के बाद भगवान का ही स्वरूप समझा जाता है क्योकि डॉक्टर्स ही गंभीर से गंभीर बीमारी से ग्रस्त मनुष्य का बेहतरीन से बेहतरीन इलाज करके न केवल उन्हें स्वास्थ्य लाभ बल्कि नया जीवन भी प्रदान करते है, जो कि महान पुण्य का कार्य है। श्री संत शिरोमणि श्री नारायणदासजी सेवा समिति द्वारा विगत दस वर्षों से हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है । मानव सेवा व मानव कल्याण के हित में मानव स्वास्थ्य जीवन जीने हेतु रियायती दर पर मरीजों का उत्तम स्वास्थ्य का इलाज करने के लक्ष्य को निर्धारित कर हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है । जिसमें आवश्यकता के अनुरूप चिकित्सक द्वारा अपनी सेवा दे रहे है।
बैठक में समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रति गुरुवार को हॉस्पिटल में निःशुल्क मरीजों का (ओपीडी) परीक्षण किया जाएगा । जिसमें मरीज को डाक्टर को दिखाने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। सचिव श्यामसुंदर तायल ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा प्रतिवर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क कैम्प लगाया जाता हैं। जिसमें इलाज के साथ साथ दवाइयां भी निःशुल्क वितरण की जाती है । यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी । अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत भी इलाज किया जाता है ।