मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में 5 नए सीएम राइस स्कूल बनेंगे-आर्य

सेंधवा। समाज व व्यक्तित्व के उत्थान के लिए युवाओं में शिक्षा बहुत जरुरी है। जनजाति क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक संसाधन से शिक्षा प्रदान करने के लिए
अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलकर जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल खोलने हेतु निवेदन किया था। जिसे मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने सफलतापूर्वक एक वर्ष होने पर जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सीएम राइस स्कूल खोलने की घोषणा की है। जिसके तहत सेंधवा विधान सभा क्षेत्र में 5 नए सीएम राइस स्कूल बनेंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने दी ।
अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय आर्य द्वारा अनुसूचित जनजाति के युवा संवाद के तहत कई राज्य का दौरा कर संवाद के दौरान समाज के पिछड़ेपन के कारणों में शिक्षा का अभाव भी सामने आया। व्यक्ति विकास व समाज के उत्थान के लिए अच्छी शिक्षा की जरूरत होती है। जिसमें जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में आधुनिक संसाधनों से शिक्षा का अभाव होने व सीमित साधनों, अध्यापक के अभाव से जनजाति के बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते है। कुछ बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। शिक्षा के अभाव में वे शोषण के शिकार हो रहे हैं। साथ ही उनके जीवन स्तर में भी कोई विशेष बदलाव नहीं आ पा रहा है।

ऐसे में हमें जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में हर ब्लाक में तीन एकलव्य आवासीय आश्रम होना चाहिए। इसके लिए अनुसूचित जनजाति आयोग की कमीशन की 154 वीं बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि देश के हर राज्य में ब्लॉक स्तर पर तीन एकलव्य आवासीय आश्रम होना चाहिए। उक्त प्रस्ताव को राष्ट्रपति को भेजा जाएगा । वहीं आधुनिक संसाधन युक्त शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीएम राइस स्कूल खोलने की आवश्यकता है। मुद्दे को गंभीरता से लेकर इस दिशा में काम करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है । इस संबंध में आर्य ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल खोलने की आवश्यकता पर जोर दिया गया था। मुख्यमंत्री डॉ यादव के सफलतम एक वर्ष होने पर मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों को बड़ी सौगात देते हुए निर्णय लिया गया कि जनजाति क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक संसाधन से शिक्षा प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा 94 विद्यालयों को सीएम राइस स्कूल में परिवर्तन किया गया है ।

इसी अनुक्रमण में द्वितीय चरण में संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालय में से 205 विद्यालय को विशेष पिछड़ी जनजाति विद्यालय संचालित, विकास खंड, जिलास्तर पर संचालित उत्कृष्ट विद्यालय अधिक दूरी या स्थानीय आवश्यकता पर चिन्हित विद्यालय को सीएम राइस स्कूल में परिवर्तन किया जाने की घोषणा की है। जिसमें सेंधवा विधान सभा क्षेत्र में 5 स्थानों पर जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय व उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी को सीएम राइस स्कूल में परिवर्तन करने की घोषणा की गई है। जिसमें सेंधवा नगर में उत्कृष्ट शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झोपाली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वरला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलवाड़ी को सीएम राइस स्कूल में परिवर्तन किया गया। अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य के अथक प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में 5 नए सीएम राइस स्कूल की सौगात से ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष व्याप्त होकर खुशी की लहर दौड़ गई । अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य व मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!