खंडवामुख्य खबरे

साईबर ठगी से पीड़ित लोगो को शिकायत करना होगा अब आसान *खंडवा जिले के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क शुरू.


इस वर्ष 512 साईबर ठगी की आई शिकायते छः लाख से अधिक राशि पुलिस ने वापस दिलवाई
खंडवा l मुश्ताक मंसूरी l जिले के सभी थानों में आज साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई है। खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने कोतवाली थाने में मुख्य साइबर डेस्क से इसकी शुरुआत की। एस पी मनोज राय ने खुद हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पहले चेक किया फिर साइबर अपराधों में किस तरह शिकायतें लिखी जाती है वह भी कंप्यूटर पर बैठकर परखा। एसपी ने लोगों से अपील की है कि वह कंप्यूटर या मोबाइल में आने वाली किसी भी तरह की लिंक, फर्जी कॉल या अन्य तरह के प्रलोभन देने वाले संदेशों को स्वीकार नहीं करें। कोई धोखाधड़ी होने पर इसकी शिकायत साइबर डेस्क पर आकर करें।

मोबाइल फोन के जरिए लगातार बढ़ रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुए आज खंडवा जिले के सभी 14 थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई। इसका मकसद यह है कि अब पीड़ित लोग साइबर धोखाधड़ी या ठगी की शिकायत अपने नजदीकी किसी भी थाने में कर सकतें है। इसके लिए साइबर थाना जाने की जरूरत नहीं होगी। हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी पुलिस कर्मचारियों को दी गई है।

खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि खंडवा में वर्ष 2024 में 512 से ज्यादा साइबर ठगी की शिकायत आई थी। इसमें जिन लोगों के पैसे गए थे उसे हमने बड़ी मात्रा में होल्ड किया है। छह लाख रुपए से ज्यादा पैसे वापस भी दिलाए है। आजकल इसमें कुछ नए तारीको से अपराध हो रहे हैं जिसके लिए पुलिस ने अलग से ही साइबर डेस्क की शुरुआत की है जिससे लोगों को बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा। पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी भी शेयर की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!