मद्य निषेध, सायबर फ्रॉड और यातायात जागरूकता को लेकर एसपी मनोज कुमार राय की उपस्थित मे कार्यशाला का हुआ आयोजन
खंडवा मुश्ताक मंसूरी l प्रदेश मे सभी जिलों को विशेष जागरूकता अभियान मद्य निषेध जागरूकता, सायबर फ्रॉड जागरूकता एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गये है, जिसके तहत एसपी मनोज कुमार राय की उपस्थिति मे जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार पूनमचंद कॉलेज खंडवा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के स्टाफ सहित लगभग 300 स्टूडेंट उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने सायबर फ्रॉड, नशा मुक्त एवं यातायात विषय पर जानकारी देकर सभी को जागरूक किया।
नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे द्वारा मद्य निषेध विषय पर चर्चा करते हुए सभी को सभी प्रकार के नशा से दूर रहने के लिए तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया।
ट्रैफ़िक डिएसपी आनंद स्वरूप सोनी द्वारा यातायात से सबंधित बैनर एवं पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया गया। सभी को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु एवं नशा कर वाहन न चलाने के लिए बताया। एक्सीडेंट से होने वाले घायलों को तत्काल इलाज हेतु पहुचाने के लिए जागरूक किया गया। इस हेतु म.प्र. शासन की योजना गुड सेमेरिटन के बारे मे बताया गया।
सायबर सेल खंडवा की प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी द्वारा सायबर फ्रॉड के संबंध मे विस्तार से चर्चा करते हुए वर्तमान में होने वाले सायबर फ्राड के विभिन्न तरीकों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया गया। विगत कुछ दिनों से सायबर ठगों द्वारा WhatsApp पर अनेक प्रकार से फ्रॉड किये जा रहे हैं| इसी के साथ यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार के सायबर फ्राड का शिकार होने पर 1930 में बिना देरी के कॉल कर जानकारी नोट कराये एवं किसी भी अननोन लिंक को टच नहीं करना चाहिए। साथ ही सभी को बताया गया कि “सावधानी हटी दुर्घटना घटी” यह बात यातायात के साथ ही सायबर फ्रॉड के संबंध मे लागू होती है, इसलिए सावधान रहे सुरक्षित रहे।