सुंदरकांड कर ब्रह्मलीन संत श्री सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि दी
सेंधवा। मंगलवार को श्री राम रक्षा स्त्रोत समिति और सियाराम बाबा ग्रुप महिला मंडल द्वारा पुराना एबी रोड श्याम भवन में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। करीब दो घंटे चले सुंदरकांड में महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। सुंदरकांड समापन पर निमाड़ के महान संत श्रद्धेय ब्रह्मलीन संत श्री सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि दी गई। सुंदरकांड के आयोजन के दौरान महिला मंडलों की पदाधिकारी श्रीमती कमलेश जोशी, कृष्ण जोशी, उमा तायल, निशा शर्मा, किरण शर्मा, विमला शर्मा, पूर्णिमा तायल, जोशी काकी, विमल जोशी, प्रेरणा सोनी, श्रीमती बर्वे, कविता उपाध्याय आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।
कुंभ के लिए बर्तन व 15 हजार दिए-
समिति की विमला शर्मा ने बताया कि 2025 में महाकुंभ का मेला रुद्रप्रयाग में अयोजित होगा। सार्वभौम सनातन धर्म महासभा के आह्वान पर श्री राम रक्षा स्त्रोत समिति और सियाराम बाबा ग्रुप की महिलाओं ने महाकुंभ में आने वाले संतो के लिए कुंभ के लिए 35 थालीयां, कपड़े की थैलियां और 15 हजार रूपये की राशि नकद प्रदान की गई।